Tuesday 30 April 2013

You are my smile,
You are my cry,
You are someone whom I never want to say goodbye,
Waking up each morning seeing you smile seems like a bright light
falling on me and taking all my worries away,
I know you might think it wont work out but I cant stop feeling it is all I can say,
Looking into your eyes I see the world as a happy place and those two beautiful eyes are the most valuable gems is what my heart obeys,
You are my smile, You are my cry,
You are some whom I cannot say goodbye...

Sunday 7 October 2007

वक्त नही...

हर खुशी है लोगों के दमन में,
पर एक हंसी के लिए वक्त नही.
दिन रात दौड़ती दुनिया में,
जिन्दगी के लिए ही वक्त नही.

माँ की लोरी का एहसास तो है,
पर माँ को माँ कहने का वक्त नही.
सारे रिश्तों को तो हम मार चुके,
अब उन्हें दफनाने का भी वक्त नही.

सारे नाम मोबाइल में हैं
दोस्ती के लिए वक्त नही.
गैरों की क्या बात करें,
जब अपनों के लिए ही वक्त नही।

आंखों मे है नींद बड़ी,
पर सोने का वक्त नही.
दिल है गमो से भरा हुआ,
पर रोने का भी वक्त नही।

पैसों की दौड़ मे ऐसे दौड,
की थकने का भी वक्त नही.
पराये एहसासों की क्या कद्र करें,
जब अपने सपनो के लिए ही वक्त नही।

तू ही बता ए जिन्दगी,
इस जिन्दगी का क्या होगा,
की हर पल मारने वालों को,
जीने के लिए भी वक्त नही.......

Wednesday 22 August 2007

कहॉ से ...

गम भुलाने कि दवा हम लायें कहॉ से
जब हमे ही ना पता हो कि ये चोट उभरी कहॉ से
रोने का मन करे तो आंसू लाए कहॉ से
जब साथ पाने का मन करे तो दिलबर लाए कहॉ से


© Copyright rights reserved
Composed by Nitesh Jain (August 2007)

Sunday 19 August 2007

No more tears...


I'll never let you know the way my broken heart is hurting me,

I've got my pride and I know how to hide,

All my sorrow and pain & that's why I'll do my crying in the rain.

While waiting for stormy skies,

u will never know the rain from rolling out of my eyes,

You'll never know that I still love u so,

Though the heartaches remain.

I'll do most of my cying in the rain.

Raindrops falling from heaven, can never take away my misery,

But since we're no more together,

I'll "pray" for stormy weather, to hide these tears.


Someday when my crying's done,

I'm gonna wear a smile and walk in the sun.

I may be a fool, But still then, darling, you'll never see me doing complain.

My Million Words....

Would Not BriNg You BACk.....

I KnOw BECaUsE I Have TrIeD...

NEiThEr WoUld Be A MiLLiOn.. TeArs

I KNoW...BeCaUSe I HAve CRieD....!!!

Walkaway


Its hard to let go of someone who has touched your life....

But it hurts more to let go of someone who was never yours yet changed your life.

Someone


Days....came and gone...

I'm...Sitting here all alone....

Feeling...Angry and rejected...

Wondering...If life can ever be happy...

Wondering...Someone there to call my very own...

Someone who loves me...

Someone who would become my trust,

whom I'll be caring for,

with whom I can share ideas with...

Someone who can understand my dreams...

Someone who can laugh and have fun...

Life...By leaving me confused and unhappy...

Letting me wonder around to find my SOMEONE.

Saturday 18 August 2007

Meaning of Life...

Never cry for any relation in life
Because for the one whom you cry
Does not deserve your tears
And the one who deserves
Will never let you cry...

Treat everyone with politeness
Even those who are rude to you,
Not because they are not nice
But because you are nice...

You cannot make someone love you.
All you can do is be someone
Who can be loved;
The rest is up to the person
To realize your worth...

Never search your happiness in others
Which will make you feel alone,
Rather search it in yourself
You will feel happy.
Even if you are left alone...

Always have a positive attitude in life.
There is something positive in every person.
Even a stopped watch is right twice a day…


© Copyright rights reserved
Composed by Nitesh Jain (August 2007)

Wednesday 15 August 2007

Its Hurts - Dil Hi to hai...


There was some thing special, about my loving her,

Kept locked away with in my heart, which made me grim,

She never said the things; I really wanted her to say,

All I got was nothing more, than a roll in the hay,

I knew I could never shout, My love and it matters a lot,

But did I ever find, My love, that I always sought?

But some love are never meant to be as they simply can not be,

So I still cherish that pain that she inflicted on me.
© Copyright rights reserved
Composed by Nitesh Jain (August 2007)

Friday 13 July 2007


उन दिनों, जब के तुम थे यहाँ
जिन्दगी जागी जागी सी थी
सारे मौसम बडे मेहरबान दोस्त थे
रास्ते, दावत नामे थे - जो मंजिलों ने लिखें थे जमीं पर हमारे लिए
पेड बाहें पसारें खडे थे
हमे छाँव कि श्वाल पहनाने के वास्ते
शाम को सब सितारे, बहुत मुस्कुराते थे जब देखते थे हमें
आती जाती हवाएं, कोई गीत खुशबु का गाती हूई, छेडती थी, गुज़र जाती थी
अस्समा पिगले-नीलम का एक गहरा तालाब था
जिसमे हर रात एक चांद का फूल खिलता था
और पिगले-नीलम कि लहरों में बहता हुआ
वोह हमारे दिलों के किनारों को छू लेता था
उन दिनों, जब के तुम थे यहाँ
अश्कों में जैसे धुल गए, सब मुस्कुराते रंग
रस्ते में थक के सो गयी मासूम सी उमंग
दिल है कि फिर भी ख़्वाब सजाने का शौक़ है
पथ्थर पे भी गुलाब उगाने का शौक़ है
बरसो से यूं तो एक अमावस कि रात है
अब हौसला कहूं कि जिद्द कि बात है
दिल कहता हैं अँधेरे में भी रोशनी तो है
माना के राख हो गए उम्मीद के ये अलाव

इस राख में भी आग कहीँ पर दबी तो हैं
आपकी याद कैसे आएगी
आप ये क्यों समझ ना पाते हैं
याद टोह सिर्फ उनकी आती है
हम कभी जिनको भूल जाते हैं

...जावेद अख्तर

Friday 6 July 2007

Dedicated to all my friends...

Dosti ki hamari ek misal lena,
In yaadon ko hamari ek kitab dena,
Aur mehak is dosti ki aabaad rakhna,
gar chale jaayein hum kabhi,
to kabr par hamari ek phool yaad se rakhna.

© Copyright rights reserved
Composed by Nitesh Jain (June 2007)

Friday 29 June 2007

यार मुझे जीना सीखा दे...

मुझको अपना अक्स दिखा दे
यार मुझे जीना सीखा दे

मुझको भी तू जाम पिला दे
यार मुझे हँसना सिखा दे

उस कच्ची उम्मीद सहारे
खोद रहा नींव में प्यारे
वापस जब तुम आ जाओगे
छत इसी की तुम डलवाओगे

छोटी छोटी आस जोड़कर
मैने यह दीवार बनाई
पर अंत में समझ ना आया
क्यों मैने यह दीवार बनाई

उपर देखा आसमा खड़ा था
भीड़ को लेकर झाँक रहा था
और मेरा मज़ाक बनाकर
पानी के छींत फेंक रहा था

अब तो आ जाओ साहिब मेरे
कब तक यूँ तदपाओगे?
अब तुम दीदार करने को
कब तक यूँ तरसाओगे?

जल्दी आओ मीत मेरे
दुनिया मुझ पर हँस रही है
प्यार हमारा मिलन हमारा
झूठा कह कर हँस रही है

आस वही दोहराहा हूँ
की जब तुम वापस आओगे
अपना साया डाल मुझपर
मेरी छत बन जाओगे

अपना सच्चा साथ डालकर
चारदीवारी घर में बदल जाओगे

© Copyright rights reserved
Composed by Nitesh Jain (June 2007)

वो यादें...

मेरी ज़िंदगी में अब, सिर्फ़ आँसू ही बचे
ले गये होते इन्हे भी, छोड़ इन्हे आप चले
दिल को जाने क्या हुआ था, सोचने अब हम लगे
दिल लगाया था आपसे, आप ही अच्छे लगे
सावन आया नहीं अभी था फूल क्यों खिलने लगे?
झुलसाती गर्मी थी अभी तो बूँद क्यों गिरने लगी?
...पर चाहा था हमने आपको, आप हूमें चाहने लगे

याद करो उस दिन को जब हम पहली पहली बार मिले
हाथ थामा था हमारा, हम क़रीब आने लगे
साथ पाकर सच्चा आपका दुनियो को हम छोड़ चले

सच कहा था तब किसी ने प्यार कभी ना करना तुम
प्यार किया अगर किसी से दिल ना देना उसको तुम
दिल दिया अगर किसी को उम्मीदें ना करना तुम
उम्मीद करी अगर किसी से कभी ना रोना आख़िर में तुम

वक़्त आया है अभी तो आख़िरी लेकर सितम
रोशनी आई है लेकर साथ में बेरांग किरण
कुछ ना अब बचा है आकर दोबारा देखो सनम
अब तो हम सिर्फ़ याद करेंगे अपना वो मदहोश मिलन.

© Copyright rights reserved
Composed by Nitesh Jain (June 2001)

Tuesday 26 June 2007

एक अधूरा सा ख्वाब...

अपनी माटी से बहुत, दूर हम चले जाएँगे
खुशबू बहुत पुकारे लेकिन, परदेस में हम बस जाएँगे
आँख खुली तो देखा मैने, सपना सच में बदल रहा था
नाम कामाकर, शोहरत कामाकर, खुशियों के दो पल हँस रहा था.

तभी देश से संदेशा आया, न्योता भाई की शादी का लाया,
अब तो हम को देश था जाना, अपनो से था मिलकर आना
खुशियों संग तब हम पुष्पक चढ़े थे, अपनो से मिलने को तरस रहे थे.
देश में आकर अपने ही, सैनिक दल में खो गये थे,
दूर दूर तक देखा जहाँ तक सुरक्षा कवच बिछा वहाँ तक
इसी बीच हम घर पर पहुँचे, अपने पुराने दर पर पहुँचे
झुक कर माटी को सलाम किया, उन सब को मैने प्रणाम किया.
सामने दर पर माँ खड़ी थी, आरत ताल सजाकर खड़ी थी.
उनके पीछे अन्न दाता खड़े थे, खुशियों मारे बेजान खड़े थे
उन दोनो को बाहों में भरकर, फिर मैने गृह प्रवेश किया.
ढूँढ रही थी आँखें मेरी बहना को प्यारी मेरी
तभी नाचती भीड़ में मुझको, चेहरा उसका दिखाई दिया
ऐसा लगा तब मुझको प्यारे, चाँद ने चकोर बिखेर दिया.
बहार फूलों की खिल रही थी, इज़्ज़त हमको मिल रही थी,
अब शायद लग रहा था, आदमी बड़ा मैं बन गया था.
सभी हमीन को देख रहे थे, पैर हमारे थिरक भी रहे थे
इस थिरकन में कब क्या हुआ , हम्को अभी ना पता चला
पर माँ तो जान गयी थी राज वो सारा दिल का छिपा हुआ

एक नहीं दिन कहीं बीत चले थे, बिल्कुल भी ना पता चला
खुशियों के उन झरोकों में शादी का भी ना पता चला.
दुल्हन नयी अब आई थी, खुशियाँ संग में लायी थी
है यही दुआ अब मेरी रब से, हाथ रखे सिर पर इन सबके.
मिला मुझे भी तोहफ़ा बड़ा था, लेकिन हम से ना वो खोला गया था,
वादा करके सालों बाद का, मैने उसको रख दिया था.

अब वापस मुझको जाना था, माटी सेफ़िर दूर चले जाना था
पर इस बार ना अकेला जा रहा था, खुशियों को संग ले जा रहा था
वहीं रहेंगी मेरे संग, उँचे रखेंगी ये क़दम...

My Wish - My Will

The day I'll die...I don't want anyone to cry...
Your tears are precious, those worth for ones, who don't have their own.

The day I'll die...I don't want my body to be burned...
Those woods are precious...lit those for ones, who don't have fire to live alive.

The day I'll die...I don't want to be buried in the ground…
That piece of land values a lot, give it to the one who doesn't have roof on the head.

The day I'll die...I don't want any memorials to be build...
That money worths, give it to the ones who needs books, who needs medication, and who needs cure.

The day I'll die...I don't want any testimonials or obituaries...
Those words are precious, so teach those to the ones who don't even know how to read and write.

The day I'll die...I don't want my friends to be informed...
They worth a lot to me, and I want to continue to live in some corner of their heart.

The day I'll die...let my earnings go for the best cause...
Whatever little I earned, may help in giving another life to the poorest person you have ever seen in your life.

And the day I'll die...I finally want my body to be donated. I hope it worth for many.